समाजवादी पार्टी ने बढाई , सदस्यता अभियान की, अंतिम तिथि

लखनऊ, समाजवादी पार्टी  ने सदस्यता अभियान की तारीख 15 जून से बढाकर 30 जून कर दी है। यह जानकारी सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने दी।

सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने  बताया कि पार्टी की सदस्यता अभियान ने तेजी पकड़ ली है और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आज प्रदेश के सभी जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक बूथ पर प्रारम्भिक सदस्य बनाने का विशेष अभियान दिवस मनाया गया। इस दौरान लगभग 20 लाख प्रारम्भिक सदस्य बनाये गए।

चौधरी ने बताया कि प्रारम्भ में पार्टी की सदस्यता लेने की अंतिम तिथि 15 जून रखी गई थी। इस अवधि में एक करोड़ सदस्य बने थे लेकिन कार्यकर्ताओं के उत्साह और जनसामान्य में समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेने की बढ़ती उत्सुकता को देखते हुए अब पार्टी के सदस्यता अभियान की अंतिम तिथि 15 जून से बढाकर 30 जून कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button