लखनऊ, समाजवादी पार्टी की तरफ से सात नेताओं ने राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। राज्यसभा के पूर्व घोषित नाम में अरविंद सिंह की जगह पार्टी नेतृत्व ने सुरेन्द्र नागर का पर्चा दाखिल कराया है। जबकि आठ सपा प्रत्याशी ने विधान परिषद के लिए पर्चा भरा।
इससे पहले सपा मुख्यालय पर पार्टी नेता इकट्ठा हुए। सभी नेता नामांकन दाखिल करने से पहले सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से मिले और फिर यहां से नामांकन दाखिल करने के लिए सभी नेताओं का काफिला विधान भवन के लिए कूच कर गया। मुख्यालय पर अमर सिंह, बेनी प्रसाद वर्मा और रेवती रमण सिंह आदि नेताओं और उनके समर्थकों का भारी जमावड़ा था। राज्यसभा के लिए बिल्डर संजय सेठ, विधान परिषद के पूर्व सभापति सुखराम सिंह यादव और विश्वम्भर प्रसाद निषाद ने भी पर्चा भरा है।
विधान परिषद के लिए सपा के टिकट पर शतरुद्र प्रकाश, यशवंत सिंह, प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव, कमलेश पाठक, बुक्कल नवाब, राम सुंदर निषाद, गोंडा के रणविजय सिंह और मुख्यमंत्री के ओएसडी जगजीवन प्रसाद ने नामांकन पत्र दाखिल किए।