Breaking News

समाजवादी स्मार्टफोन योजना का जादू, युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है

akhilesh-yadav

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

लखनऊ, समाजवादी स्मार्टफोन योजना का जादू जनता सरकार के सिर चढ़कर बोल रहा है। खासतौर पर नौजवानों मे भारी उत्साह  देखा जा रहा है।

आलम यह है कि वेब पोर्टल प्रारंभ होने के 02 माह से ही कम समय अर्थात् दिनांक 06 दिसम्बर, 2016 तक 1.00 करोड़ से अधिक नौजवानों द्वारा पंजीकरण कराया जा चुका है। अभी तक 18 से 24 आयु वर्ग के 85 प्रतिशत, 25 से 34 आयु वर्ग के 11 प्रतिशत और 35 से 44 आयु वर्ग के 1.53 प्रतिशत लोगों ने पंजीकरण कराया गया है। इलाहाबाद, जौनपुर, आजमगढ़, कानपुर नगर एवं गाजीपुर उच्च क्रम के ऐसे 05 जनपद हैं जहां अभी तक सबसे अधिक संख्या में पंजीकरण कराया गया है।

समाजवादी स्मार्टफोन योजना के प्रति जनता के भारी उत्साह को देखते हुये योजना में पंजीकरण कराये जाने की पंजीकरण तिथि 25 नवम्बर, 2016 को बढ़ाकर 31 दिसम्बर, 2016 की गई है। साथ ही आवेदकों की सुविधा के लिये एक हेल्प डेस्क भी संचालित की गई है जिसके लिये नम्बर 1800-102-5146 पर सम्पर्क कर आवेदकों द्वारा अपने पंजीकरण से सम्बन्धित पृच्छाओं का समाधान किया जा सके।

स्मार्ट फोन योजना में आवेदन करने हेतु आवेदन को किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है। पात्र आवेदकों को जिनके पास पंजीकरण कराये जाने की सुविधा जैसे-लैपटाॅप, कम्प्यूटर एवं मोबाइल फोन इण्टरनेट आदि उपलब्ध न हो तो ऐसे आवेदक अपना पंजीकरण निकटवर्ती जनसेवा केन्द्र, साइबर कैफे इत्यादि से समाजवादी स्मार्ट फोन येाजना में पंजीकरण करा सकते हैं।स्मार्ट फोन का वितरण 31 दिसम्बर, 2016 को पंजीयन कार्य पूर्ण हो जाने पर वर्ष 2017 के उत्तरार्द्ध में कराया जायेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *