लखनऊ, ष्मुलायम संदेश यात्रा को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पांच महीने मेहनत कर लो। सरकार द्वारा किये गये कार्यों को जनता तक पहुंचाकर प्रदेश में सपा को एक बार फिर सेवा करने का मौका दो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने जनहित की तमाम योजनायें चलायी हैं। समाजवादी पेंशन योजना के तहत प्रदेश की 55 लाख महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि जनता को इन योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सरकार ने किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया। गरीबों, महिलाओं,दलितों और मुसलमानों को भरोसा दिलाना है कि सरकार हर कदम पर उनके साथ है। श्री यादव ने कहा कि सपा ने चुनाव में किये गये सभी वायदे पूरे किये हैं।
आज से शुरू हुई यह यात्रा पहले चरण में उत्तर प्रदेश के चार मंडलों में जायेगी। इसमें घर घर जाकर समाजवादी पार्टी सरकार के कामकाज का प्रचार किया जायेगा । प्रथम चरण की यात्रा का 20 सितम्बर को लखनऊ में समापन होगा। चार चरण की यात्रायें आगामी 23 नवम्बर तक पूरी की जायेगी।