Breaking News

सर्दियों के कपड़ों से आने वाली बदबू को इन तरीकों से करें दूर

cloth1अक्सर देखा जाता है कि जब हम सर्दियों में पहने वाले कपड़े लकड़ी की अलमारी से निकालते है तो उनमें से बदबू आती है। ऐसे में हम उन बदबूदार कपड़ों पर से सफेद दागों और सफेद पट्टियों को घर पर ही साधारण तरीकों से रोक सकते है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे कपड़ों को फफूंद से बचाया जा सकता है।

फफूंद से बचाने के तरीके…

  • सबसे पहले कपड़ों को अच्छी तरह से धो लें ताकि इनमें से बदबू हट जाए। फिर कपूर के पानी से अलमारी को अच्छी तरह साफ कर लें और फिर इसे सूखने के लिए खुला छोड़ दें।
  • आप को चाहिए कि अपनी ड्रेसेस या साड़ियों को प्लास्टिक बैग में रखें क्योकि यह बैग आपके कपड़ों को लकड़ी के संपर्क में नहीं आने देगा और आपको कपड़ो को भी फ्रेश रखेगा।
  • अगर आपके पास कोई ऐसी जर्सी या स्वेटर हैं जिसमें फर लगी हुई हो तो ऐसी चीजों को प्लास्टिक बैग की जगह अखबार में लपेट कर रखें। इस तरह कपड़ों को हफ्ते में एक बार धूप जरुर लगाए।
  • जब कभी भी आप अपने काम से फ्री हो तो ऐसे समय में आप अपनी लकड़ी की अलमारी को खोल कर उसमें हवा लगवाए ताकि इसमें नमी न रह जाए।
  • आप अपनी अलमारी में बदबू को रोकने के लिए नेप्थ्लीन की गोलियों को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे अपके कपड़ो को फंगस से बचाया जा सकता है।
  • आप अलमारी के हर कोने में रूई के साथ स्ट्रांग पर्फ्यूम भी छिड़क सकती है।
  • अलमारी के दरवाजों को सिलिका जैल के साथ साफ करने से भी इसमें बदबू नही आती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *