लखनऊ, राजधानी में ठंड ने दस्तक दे दी है। मौसम के बदले मिजाज ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। सुबह-शाम कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है तो वहीं सुबह हो रही धूप लोगों के लिए असरदार साबित हो रही है। डा. राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. ओमकार यादव ने कहा कि सर्दियों के मौसम में बच्चों का विशेष रूप से देखभाल करने की जरूरत है। अन्यथा जरा सी लापरवाही बच्चे की बीमारी का कारण बन सकती है। इसके लिए जरूरी है कि सुबह उठते ही बच्चों को गर्म कपड़े पहना दें और अकेले खेलने के लिए न छोड़ें। साथ ही उन्हें गर्म और ताजा विशेषकर तरल पदार्थ खाने के लिए दें।
खान-पान में बरतें सावधानीः आजकल शादी और पार्टियां खूब हो रही हैं। यानी यह मौसम बाहर खाने-पीने का भी है। वहां खाने-पीने पर ध्यान नहीं देने से आप उल्टी, दस्त आदि के शिकार हो सकते हैं। यह फूड प्वायजनिंग या एनिवायसिस की समस्या के कारण होता है। छोटे बच्चे इस मौसम में पानी पीना पसंद नहीं करते। ऐसे में यदि दस्त हो जाएं तो डिहाइड्रेशन की समस्या सामने आती है और बच्चे को हॉस्पिटल ले जाना पड़ता है। संक्रमण से बचना जरूरी: यह वायरल इंफेक्शन का मौसम है। इससे बचाव के लिए सबसे जरूरी साफ-सफाई है। चाहे आप दफ्तर में रहें या घर में, बार-बार हाथ धोते रहें। बाहर से घर लौटें तो हाथ और चेहरा को अच्छी तरह धोएं। यदि खांसी हो रही है तो खांसते समय मुंह पर रुमाल जरूर रखें ताकि सामने वाला संक्रमित न हो। सामने कोई दूसरा व्यक्ति खांस रहा है तो आप वहां से हट जाएं, अन्यथा आप भी उस वायरस की चपेट में आ सकते हैं। जुकाम की स्थिति में नाक साफ करने के लिए अलग से रूमाल रखें और उसकी सफाई भी अलग ही करें।