Breaking News

सर्दी में केप पहनने के 5 स्टाइल

4_1444796121कई बार महिलाएं केप्स को रेगुलर जैकेट या ब्लेज़र के साथ मिक्स कर देते हैं। जबकि केप्स बिल्कुल अलग हैं। केप पहनने से आप स्टायलिश तो दिखती ही हैं। साथ ही आपकी फेमेनिटी, ग्रेस और एलिगेंस साफ-साफ नज़र आता है। यह पर्सनल क्लोदिंग का ऐसा स्टेटमेंट पीस है जिसे पहनकर हर महिला स्पेशल और यूनिक महसूस करने लगती है। इन्हें पहनने से आत्मविश्वास भी बढ़ने लगता है। सर्दी में खुद को ज्यादा कपड़ों में पैक करने की जरूरत नहीं है। कम बल्की लेयर्स ज्यादा अच्छी लगती हैं। बेशक गर्मी में एक बार आप केप के साथ प्रयोग न भी करना चाहें, लेकिन सर्दी में यह परफेक्ट विंगर-स्टायलिश ड्रेस बनेगी। यह जितने फैशनेबल हैं, उतने ही आपको ठंड से महफूज़ रखेंगे। केप से लुक ज्यादा निखर कर आए, इसलिए कुछ बातों को ध्यान में रखिए।
 
पहली, ड्रामेटिक इफेक्ट के लिए केप की लंबाई घुटनों से नीचे तक रखिए। इन्हें स्किन-टाइट जीन्स या स्किनी के साथ टाईअप करिए। इसके साथ हाई-हील्स या स्टिलेटोज़ बहुत सुंदर दिखेंगे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com