Breaking News

सलमान और शांतनु को हरा टेरिया मगर ने जीता झलक दिखला जा 9

salmanमुंबई, झलक दिखला जा का नौंवा सीजन इस मायने में यादगार रहेगा कि टेरिया मगर ने अपने से बड़े कंटेस्टेंट्स सलमान यूसुफ खान और शांतनु माहेश्वरी को हराकर सीजन जीत लिया है। तगड़े मुकाबले के बाद टेरिया को विनर घोषित किया गया। झलक दिखला जा के इस सीजन में इस बार सलमान और शांतनु को जीत का मजबूत दावेदार समझा रहा था। दोनों के डांस एक्ट्स को कई बार जोरदार समर्थन हासिल हुआ।

जजेज भी इने दोनों से काफी प्रभावित थे। टेरिया भी पसंदीदा कंटेस्टेंट्स में शामिल थी, लेकिन फाइनल जीतने की उम्मीद किसी ने नहीं की थी। नेपाल की टेरिया अपनी मॉम के साथ डांसिंग में करियर बनाने इंडिया में रह रही है। टेरिया ने फिनाले में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया। इससे पहले टेरिया डांस इंडिया डांस के तीसरे सीजन की विनर रह चुकी है। खबरों के मुताबिक, सलमान पहले और शांतनु दूसरे रनर अप रहे।

इस जीत के लिए टेरिया को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा है क्योंकि शांतनु क्राउड के फेवरिट थे, जबकि सलमान खुद कॉरियोग्राफर हैं और वो कई बार शो में अपनी काबिलियत साबित कर चुके थे। झलक दिखला जा को मनीष पॉल होस्ट कर रहे हैं, जबकि करण जौहर, फराह खान और जैकलिन फर्नांडिस शो की जज हैं। फिनाले एपिसोड में रितिक रोशन खास मेहमान होंगे, जो आजकल काबिल के प्रमोशन में जुटे हैं। रितिक खुद बेहतरीन डांसर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *