मुंबई , हिन्दी फिल्म अभिनेता सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म ‘ रेस 3’ के लिए गीतकार बन गये। ‘रेस 3’ के लिए 52 वर्षीय अभिनेता ने ‘ सेल्फिश ’ गीत लिखा है । आतिफ असलम एवं लूलिया वंतूर ने यह गीत गाया है। बॉलीवुड में लूलिया का गाया यह पहला गीत है।
‘ रेस 3’ फिल्म में सलमान खान , बॉबी देओल , जैकलीन फर्नांडीस और डेजी शाह नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्माण सलमान खान फिल्म्स और रमेश तौरानी ने टिप्स फिल्म्स के बैनर तले किया है। रेमो डी – सूजा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 15 जून को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी।