नई दिल्ली, चैंपियंस ट्रॉफी में भले ही सभी की नजरें पिछले साल की विजेता टीम भारत पर टिकी हों लेकिन इस ग्रुप में साउथ अफ्रीका नंबर वन टीम बनी हुई है। साथ ही साउथ अफ्रीका कई मायने में भारत से बीस पड़ने वाली है। साउथ अफ्रीका आईसीसी वनडे रैंकिंग में सिर्फ नंबर वन टीम ही नही बनी है बल्कि श्रंखला में टॉप बैट्समैन और टॉप बॉलर उसी टीम से खेल रहे हैं। बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल न्यूजीलैंड के मैट हेनरी के साथ संयुक्त 11वें, जबकि अमित मिश्रा 13वें स्थान पर हैं। ये दोनों ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं हैं। रविचंद्रन अश्विन संयुक्त 18वें स्थान पर हैं।
बल्लेबाजी में एबी डिविलियर्स तो गेंदबाज कैगिसो रबाडा शीर्ष क्रम के खिलाड़ी बने हुए हैं। हालांकि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स से बहुत पीछे नहीं हैं। वे इस वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज हैं।