नई दिल्ली, रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक पर इनामों की बरसात हो रही है।कांस्य पदक जीतने पर हरियाणा सरकार ने साक्षी मलिक को 2.5 करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। साक्षी मलिक की इस उपलब्धि पर हरियाणा सरकार ने 2.5 करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। हरियाणा सरकार 2.5 करोड़ रुपये साक्षी को इनाम के तौर पर देगी। तो रेलवे ने उन्हें क्लर्क से प्रमोट कर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर बना दिया है. इसके अलावा रेलवे ने 50 लाख रुपये का इनाम देने का भी ऐलान किया है।
साक्षी की इस कामयाबी के बाद ट्विटर पर उनके लिए बधाई संदेशों की बाढ़ सी आ गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर साक्षी को बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर साक्षी मलिक को इस जीत की बधाई देते हुए कहा कि आने वाले सालों में साक्षी कई खिलाड़ियों को प्रेरित करती रहेंगी। पीएम ने कहा कि इस रक्षा बंधन पर भारत की बेटी ने ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर हम सभी को गौरवान्वित किया है। विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने साक्षी को ट्वीट कर बधाई दी और कहा देश को तुम पर नाज है। वहीं हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने साक्षी के पिता को फोन कर बधाई दी है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट पर साक्षी मलिक को बधाई देते हुए लिखा है कि राष्ट्र को साक्षी पर गर्व है। साक्षी की इस उपलब्धि पर हरियाणा सरकार ने उसे सम्मानित करने की बात कही है।
साक्षी की इस कामयाबी पर उनके घर में खुशी का माहौल है। उनके परिवार वालों ने पूरा मुकाबला देखा, जैसे ही साक्षी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता उनके घर वाले नाचने-गाने लगे। साक्षी की मां ने कहा कि भारत की बेटी ने देश में ओलंपिक पदक के सूखे को खत्म कर दिया है।