मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू सिल्वर स्क्रीन पर टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा का किरदार निभाना चाहती है। तापसी पन्नू ने फिल्म पिक में अपने बेहतरीन अभिनय का लोहा मनवाया है। तापसी पन्नू ने भले ही अभी कुछ ही फिल्में की हैं, लेकिन वो उन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस में एक हैं जो पावरफुल वुमन सेंट्रिक कैरेक्टर प्ले करने के लिए ही जानी जाती हैं।
इनकी फिल्मनाम शबाना आज रिलीज हुई है। इसका ट्रेलर देखने के बाद फैन्स यही मानकर चल रहे हैं कि इस मूवी में भी तापसी एक स्ट्रॉन्ग रोल में नजर आने वाली हैं। तापसी पन्नू ने कहा आजकल इतनी बायोपिक बन रही है। ऐसे में मेरा भी बहुत मन है कि सानिया मिर्जा की बायोपिक करूं। इसके अलावा एक इंदिरा गांधी की बायोपिक भी करना चाहूंगी।