Breaking News

साेशल मीडिया पर वायरल इस पत्र को संघ ने बताया फर्जी

भोपाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सोशल मीडिया में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से संबंधित वायरल हो रहे कथित पत्र को पूरी तरह फर्जी बताया है।

विकास संवाद केन्द्र की ओर से आज यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर संघ के नाम से जारी पत्र पूरी तरह फर्जी है। पत्र में कही गई बातों से संघ का कोई संबंध नहीं है। संघ कभी भी इस प्रकार का कोई सर्वे नहीं करता है। संघ की रचना में दल प्रमुखए सर्वे एवं जनमत जैसा कोई पद या दायित्व भी तय नहीं हैए इसलिए यह पत्र पूरी तरह झूठ पर आधारित है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि शरारती तत्वों ने राजनीतिक लाभ पाने की मंशा से समाज में भ्रम का वातावरण बनाने की दृष्टि से यह फर्जी पत्र बनाया है। जिन लोगों को जनता पर भरोसा नहींए वह ही इस प्रकार का अनुचित प्रयास कर सकते हैं। संघ इस प्रकार के शरारती प्रयत्नों की निंदा करता है। उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया की सुर्खिया बन रहा पत्र संघ के लेटरहेड पर जारी हैए जो भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह को संबोधित कर लिखा गया है।