नई दिल्ली, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिेकर द्वारा दिए गए आश्वासन से संतुष्ट वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल अरुप राहा ने सेना के सभी मुख्यालय को सातवां वेतन आयोग लागू करने करने के लिए आदेश जारी करने का निर्देश दिया है। यानि सैनिकों को सितंबर से नया वेतन मिलेगा। नेवी चीफ एडमिरल सुनील लांबा के साथ राहा ने पिछले दिनों पर्रिकर से भेंट की थी जिसके बाद यह घटनाक्रम हुआ। रक्षा सूत्रों के अनुसार पर्रिकर ने उन्हें आश्वासन दिया कि उन्होंने सातवें वेतन आयोग में जिन विसंगतियों की तरफ इशारा किया है, उसे शीर्षतम स्तर पर उठाया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि प्रमुखों के साथ से मुलाकात के दौरान पर्रिकर ने उनसे कहा कि सरकार बलों का ध्यान रखती है और उनके द्वारा उठायी गयी चिंताओं का समाधान किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक पर्रिकर ने सातवें वेतन आयोग की घोषणा से संबंधित गजट अधिसूचना में संशोधन करवाया ताकि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों पर सेना की बढ़त सुनिश्चित रहे।