लखनऊ,उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा-2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस बार लड़कियों ने बाजी मार ली है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा-2022 में सफल सभी अभ्यर्थियों तथा उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि शुचिता और पारदर्शिता के साथ रिकॉर्ड समय-सीमा में पूर्ण की गई चयन प्रक्रिया में प्रदेश की बेटियों ने हमारा गौरव बढ़ाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 55 प्रतिशत बेटियों की सफलता तथा शीर्ष 20 में से 15 स्थान बेटियों द्वारा अर्जित किया जाना ‘नए भारत’ के ‘नए उत्तर प्रदेश’ को प्रतिबिम्बित करता है।