Breaking News

सिविल सेवा परीक्षा-2014 की प्रतीक्षा सूची के 126 उम्मीदवारों की होगी नियुक्ति..

upscनई दिल्ली, संघ लोक सेवा आयोग  ने बुधवार को विभिन्न सरकारी विभागों में 126 और उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए सिफारिश की है। ये वही उम्मीदवार हैं, जिन्होंने गत वर्ष 4 जुलाई को घोषित सिविल सेवा परीक्षा-2014 उत्तीर्ण की थी और इनके नाम प्रतीक्षा सूची में थे।

यूपीएससी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा की गई मांग के बाद आयोग ने अब 126 उम्मीदवारों के नामों की और सिफारिश की है। इसमें 109 सामान्य, 15 अन्य पिछड़ा, दो अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवार हैं। यूपीएससी के इस कदम के बाद केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त 1364 पदों के लिए कुल 1236 उम्मीदवारों की नियुक्तियों के लिए सिफारिश की जा चुकी है। इसमें 590 सामान्य, 354 अन्य पिछड़ा, 194 अनुसूचित जाति और 98 अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंधित हैं। यूपीएससी ने 254 उम्मीदवारों की प्रतीक्षा सूची जारी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com