नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल मेट्रो का उद्घाटन करेंगे. इकॉनोमिक टाइम्स के मुताबिक नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो कॉरिडोर की शुरुआत होने वाली है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 जनवरी को नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे.
इस एक्वा लाइन मेट्रो में कुल 21 मेट्रो स्टेशन हैं. इसमें 15 नोएडा में है तो वहीं 6 ग्रेटर नोएडा में है. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक एक स्टेशन पर यात्रा करने के लिए क्यूआर-कोडेड टिकट से 10 रुपए और स्मार्ट कार्ड के माध्यम से 9 रुपए का खर्च आएगा. 2 किमी के टिकट पर 15 रुपए और स्मार्ट कार्ड पर 13.50 रुपए खर्च होंगे. 3 से 6 किमी के टिकट के जरिए 20 रुपए और स्मार्ट कार्ड पर 18 रुपये खर्च होंगे.
7 से 9 किमी के टिकट पर 30 रुपए और स्मार्ट कार्ड पर 27 रुपए खर्च करने होंगे. 10 से अधिक स्टेशनों पर यात्रा करना लेकिन 16 से कम स्टेशनों पर टिकट के माध्यम से 40 रुपए का खर्च होगा, लेकिन स्मार्ट कार्ड के माध्यम से 36 रुपए. 16 स्टेशनों से आगे की यात्रा के लिए टिकट के माध्यम से 50 रुपए और स्मार्ट कार्ड के माध्यम से 45 रुपए लगेंगे.