Breaking News

सीबीआई ने एनई टेलीविजन के दो पूर्व निदेशकों के खिलाफ दायर की चार्जशीट

mangat singनई दिल्ली, सीबीआई ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह और उनकी पूर्व पत्नी मनोरंजना सिंह सहित उनकी कंपनी के 8 लोगों के खिलाफ करोड़ों रूपए की धोखाधड़ी के मामले में अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया है। मतंग सिंह तथा मनोरंजना सिंह नई दिल्ली स्थित गोल मार्केट में एनई टेलीविजन नेटवर्क प्रा.लि.के नाम से कंपनी चलाते थे और दोनों ही इसके पूर्व निदेशक रहे हैं। सीबीआई ने आरोप पत्र में नरेश बहल, सुभाष चंद सिंघल (सीए) कुमुद गोयल, महेश गर्ग, अमित खुराना, निखिल बहल, पवन कुमार सिंह तथा अनिल अग्रवाल भी शामिल हैं। वर्ष 2005 में मतंग सिंह तथा मनोरंजना सिंह ने सीए के साथ साजिश रची। उन्होंने म्यूजिक चौनल खोलने के नाम पर केनरा बैंक से फर्जी दस्तावेजों से सात करोड़ 50 लाख रूपए ऋण ले लिया।

ऋण को नकली चालान और बिल के जरिए अलग-अलग जगहों पर इस्तेमाल किया गया। सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि केनरा बैंक, नई दिल्ली से टेलीविजन नेटवर्क प्राइवेट कंपनी के खिलाफ शिकायत मिली थी। कंपनी का कार्यालय नई दिल्ली के गोल मार्केट में दर्शाया गया था। शिकायत कंपनी के निदेशकों और अन्य के खिलाफ दर्ज कराई गई थी। बैंक ने आरोप लगाया था कि कंपनी, इसके दोनों निदेशकों, ऑडिटरों और कुछ अन्य लोगों ने आपराधिक षड्यंत्र कर केनरा बैंक की जनपथ स्थित शाखा से धोखाधड़ी की थी। इन लोगों ने गुवाहाटी में मनोरंजन एवं संगीत चौनल खोलने के नाम पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए बैंक से पांच करोड़ का ऋण और 2.5 करोड़ की ओवरड्राफ्ट सुविधा ली थी। ऋण को नकली चालान और बिल के जरिए अलग-अलग जगहों पर इस्तेमाल किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *