Breaking News

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीख घोषित

cbse_650_050515121937नई दिल्‍ली, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा  परीक्षा मार्च के दूसरे सप्‍ताह में यानि 9 मार्च 2017 से शुरू होगी. बता दें कि फरवरी और मार्च महीने में पांच राज्‍यों में होने वाले चुनावों के चलते यह निर्णय लिया गया है. यह जानकारी सीबीएसई की जनसम्पर्क अधिकारी रमा शर्मा ने दी.
सीबीएसई की 10वीं कक्षा की परीक्षा के कार्यक्रम के अनुसार, 10 मार्च को हिन्दी कोर्स ‘ए’ और ‘बी’, 22 मार्च को साइंस, 25 मार्च को संस्कृत, 30 मार्च को अंग्रेजी, 3 अप्रैल को गणित, 5 अप्रैल को फाउंडेशन आफ इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी, 8 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान और 10 अप्रैल को गृह विज्ञान जैसे विषयों की परीक्षा ली जाएगी.

सीबीएसई की 12 वीं कक्षा की परीक्षा के कार्यक्रम के अनुसार 9 मार्च को अंग्रेजी, 10 मार्च को डांस/सिंधी/बैंकिंग, 15 मार्च को फिजिक्स/अकाउंटिंग, क्लिनिकल बायो-केमेस्ट्री, 16 मार्च को बिजनेस स्टडीज, बेसिक होर्टिकल्चर की परीक्षा होगी. उसके बाद 20 मार्च को गणित/माइक्रो बायोलॉजी, 23 मार्च को शॉर्टहैंड इंग्लिश/फैशन स्टडीज, 23 मार्च को हिस्ट्री/बिजनेस ऑपरेशन, 24 मार्च को फूड प्रोडक्शन, 25 मार्च को केमेस्ट्री/बायोलॉजी ऑप्थेलमिक की परीक्षा होगी.

  इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 10 लाख 98 हजार और 10वीं की परीक्षा के लिए 16 लाख 67 हजार स्‍टूडेंट्स ने आवेदन किया है.




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *