Breaking News

सुप्रसिद्ध बांग्ला लेखक दिव्येंदु पालित का निधन

कोलकाता, साहित्य अकादेमी पुरस्कार विजेता सुप्रसिद्ध बांग्ला लेखक दिव्येंदु पालित का आज उम्र संबंधी बीमारी के चलते यहां निधन हो गया। परिवार ने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे जाधवपुर के एक निजी अस्पताल में 79 वर्षीय लेखक ने अंतिम सांस ली। उनके परिवार में एक बेटा है। उनकी पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है।

परिवार ने बताया कि विदेश में रहने वाले उनके बेटे के पहुंचने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। पालित को उनके उपन्यास ‘अनुभब’ के लिए 1998 में साहित्य अकादेमी पुरस्कार दिया गया था। उम्र संबंधी बीमारियों के चलते वह पिछले तीन साल से अपने घर में ही रहते थे। उनकी हालत बिगड़ने के बाद बुधवार रात को दक्षिण कोलकाता स्थित उनके आवास से अस्पताल ले जाया गया।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘वरिष्ठ लेखक दिव्येंदु पालित का चला जाना बेहद दुखद है। मेरी शोक संवेदना उनके परिवार के साथ है।’’ दिव्येंदु पालित का जन्म बिहार के भागलपुर में 1939 में हुआ था और उन्होंने जाधवपुर विश्वविद्यालय से तुलनात्मक साहित्य का अध्ययन किया था। उनकी पहली लघुकथा ‘छन्दोपातन’ का प्रकाशन 1955 में हुआ था।