सुप्रीम कोर्ट के पास, जस्टिस कर्णन के मामले को सुनने का, नही है वक्त
May 15, 2017
नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट की अवमानना और फिर 6 महीने की सजा को लेकर विवादों में जस्टिस सीएस कर्णन की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई और कहा कि बार-बार गुहार लगाकर कोर्ट का टाइम बर्बाद न करें।
दरअसल, जस्टिस कर्णन की ओर से उनके वकीलों ने कोर्ट में कहा कि मामले की जल्द सुनवाई की जाए। इस पर नाराज कोर्ट ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई। सुप्रीम कोर्ट की अवमानना के आरोप में उन्हें 6 महीने के लिए जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं।
इससे पहले भी चीफ जस्टिस ने वकील से कहा कि यह पीठ दूसरे मामले पर सुनवाई कर रही है। ऐसे में आपको इस पीठ के समक्ष उल्लेख नहीं करना चाहिए। आप अपनी परेशानी रजिस्ट्री को बताइए। जवाब में वकील नंदूपारा ने कहा कि मैं चीफ जस्टिस को संबोधित कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री याचिका को स्वीकार नहीं कर रहा है। उन्होंने सजा को निलंबित करने की गुहार की। साथ ही यह भी कहा कि जस्टिस कर्णन को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है।