नई दिल्ली, बीसीसीआई ने लोढ़ा कमिटी द्वारा सुझाए गए कुछ सुधारों के बारे में अब भी विरोध जारी रखा है और इस बारे में अगला फैसला वो 5 दिसंबर के बाद लेगा जब सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। आज हुई बीसीसीआई की स्पेशल जनरल मीटिंग (एसजीएम) में बोर्ड ने लोढ़ा कमिटी द्वारा दिए गए सुधार के सुझावों पर कोई फैसला नहीं लिया लेकिन सूत्रों की मानें तो राज्य क्रिकेट संघों को कहा गया है कि वे अपना प्लान-बी तैयार रखें।
राज्यों को दूसरी रणनीति का सुझाव इसलिए दिया गया है ताकि अगर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पक्ष में न आए, ऐसी स्थिति में भी वे तैयार रहें। बीसीसीआई की आज हुई बैठक में त्रिपुरा और विदर्भ के क्रिकेट एसोसिएशन मौजूद नहीं थे क्योंकि वे पहले ही लोढ़ा कमिटी के सुधारों को लागू करने का फैसला ले चुके हैं। हालांकि बीसीसीआई सचिव ने कहा कि उनके बैठक में न होने की वजह कोहरे की वजह से फ्लाइट्स का लैंड न हो पाना है।