नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने 16 दिसंबर के बसंत विहार दुष्कर्म कांड के 4 दोषियों की मौत की सजा कम करने की याचिका पर हलफनामा मांगकर जवाब तलब किया है। कोर्ट ने पूछा है कि वह किस आधार पर सजा कम कराना चाहते हैं। जस्टिस दीपक मिश्रा, आर. भानुमती और अशोक भूषण की खंडपीठ ने शुक्रवार को मामले के दोषियों की मौत की सजा को चुनौती दी है।
अदालत ने अपना मौखिक निर्देश वरिष्ठ अधिवक्ता और न्यायमित्र राजू रामचंद्रन की इस दलील के बाद दिया कि सुनवाई अदालतें और हाईकोर्ट अपराध की प्रकृति से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने सजा देने की उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया। इन सभी दोषियों की निजी पृष्ठभूमि का भी ख्याल नहीं रखा गया। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व अदालत ने पिछले साल 4 अप्रैल को इस मामले की अंतिम बहस की सुनवाई के दौरान बतौर न्यायमित्र दो वरिष्ठ वकीलों रामचंद्रन और संजय हेगड़े को नियुक्त किया था। रामचंद्रन दोषी मुकेश और पवन की अपील में कोर्ट की सहायता करेंगे। वहीं दो अन्य दोषी विनय शर्मा और अक्षय कुमार सिंह की अपील में हेगड़े अदालत की सहायता करेंगे।