सुरक्षा कारणों से गुलाम अली ने भारत आने से किया मना

gulam aliमशहूर पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली ने भारत आने से मना कर दिया है और कहा कि सुरक्षा कारणों से वह भारत के अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं। गुलाम अली ने कहा कि मेरे नाम पर राजनीति हो रही है और मैं इससे आहत हूं। जब तक ये चीजें ठीक नहीं होती हैं। तब तक मैं भारत नहीं जाऊंगा। गजल गायक ने इसके पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है। इसके साथ ही आठ नवंबर को दिल्ली में होने वाला कंसर्ट और तीन दिसंबर को उनका लखनऊ का शो भी रद्द हो गया है।
पिछले महीने गुलाम अली का कार्यक्रम मुंबई में रखा गया था, लेकिन शिवसेना की धमकी के कारण उसे रद्द कर दिया गया था। इसके ठीक बाद पुणे में भी उनके कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था। तब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में शो के लिए आमंत्रित किया था। दिल्ली में 8 नवंबर को उनका कार्यक्रम होना था। शिवसेना ने गुलाम अली के पाकिस्तानी होने के कारण दिल्ली सरकार को भी धमकी दी थी और कहा था कि वह यह कार्यक्रम नहीं होने देगी। दूसरी ओर, यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी अक्टूबर में एक निजी मुलाकात के दौरान गुलाम अली को कार्यक्रम के लिए लखनऊ आमंत्रित किया था। तीन दिसंबर को लखनऊ में भी गजल गायक का एक कंसर्ट होना था, लेकिन अब उनके भारत यात्रा पर नहीं आने की घोषणा के बाद वह भी नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button