काबुल, अफगानिस्तान के विभिन्न प्रांतों में सरकारी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान तालिबान के 300 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं।
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्रालय ने बताया कि सुरक्षा बलों ने देश के विभिन्न प्रांतों में पिछले 24 घंटों के दौरान 300 से ज्यादा तालिबान आतंकवादियों को मार गिराया है।
अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत हेलमंद में शनिवार तड़के एक हमले सहित विभिन्न हवाई हमलों में कई आतंकवादी मारे गए। हेलमंद में तालिबानी आतंकवादियों और सरकारी सुरक्षा बलों के बीच नियमित रूप से झड़प होती रहती हैं।
हेलमंद के प्रांतीय परिषद के सदस्य अत्ताउल्लाह अफगान ने कहा, “हाल के दिनों में अफगानिस्तान की वायु सेना ने तालिबान के ठिकानों पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं, जिसके कारण कई आतंकवादी मारे गये हैं।” तालिबानी ने अफगानिस्तान सरकार के इस दावे को खारिज किया है।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने 01 मई से अपने लगभग 2,500 सैनिकों की वापसी शुरू कर दी है। इसके बाद से दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में अफगानिस्तान की सेना तथा तालिबान आतंकवादियों के बीच संघर्ष शुरू हो गया है। तालिबान आतंकवादियों ने सरकारी बलों को निशाना बनाकर कई जिलों में हमले भी किये हैं।