बेंगलुरू, इस मैच में भारतीय गेंदबाजों का जादू तो दिखा ही लेकिन बल्लेबाजों ने भी छक्कों की खूब बरसात की। सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा 5 छक्के लगाए। लेकिन सुरेश रैना का एक छक्का उनके एक छोटे से फैन के लिए खतरनाक साबित हुआ। उनके छक्का लगाते ही बॉल सीधे 6 साल के बच्चे के बाएं पैर पर लगा, जिससे वह जख्मी हो गया। चोट लगने पर उसे तुरंत मेडिकल सेंटर ले जाया गया।
मैच को लेकर उस बच्चे की ऐसी दीवानगी थी कि वह चोट के बावजूद मैच देखने के लिए उतावला था। मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद वह वापस खेल देखने गया और उसने पूरा मैच देखा। बताया जा रहा है कि बॉल लगने की वजह से पहले उसे हल्का दर्द हुआ। बच्चा मैच देखने के लिए शुरुआत में दर्द बर्दाश्त करता रहा, लेकिन जब दर्द सहन से बाहर हो गया तो उसे मेडिकल चेकअफ के लिए ले जाना पड़ा। जहां उसने डॉक्टर्स से मैच देखने की गुजारिश की। बता दें कि सुरेश रैना ने इस मैच में अपने ट्वेंटी-20 करियर की चौथी फिफ्टी लगाई है। रैना 45 बॉल पर 63 रन बनाकर आउट हुए।