Breaking News

सुषमा स्वराज का आरक्षण विरोध, किडनी ट्रांसप्लांट मे न आया काम

dr-minz-kidney-specialist-sushma-swarajनई दिल्ली, हाल ही मे केन्द्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की किडनी खराब होने के कारण ,उन्हे अस्पताल मे भर्ती होना पड़ा और अपनी किडनी ट्रांसप्लांट करानी पड़ी। सुषमा स्वराज की किडनी ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक हो गई और एकबार फिर वह अपनी सामान्य जिंदगी की ओर  अग्रसर हो रहीं हैं। केन्द्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की किडनी ट्रांसप्लांट का सफलतापूर्वक कार्य डॉक्टर मुकुट मिंज ने किया है। आजीवन आरक्षण का विरोध करने वाली सुषमा स्वराज की किडनी डॉक्टर मिंज ने लगाई है।

 

बाबा साहेब की मानस संतान को सलाम, अभिनंदन।

मिलिए डॉक्टर मुकुट मिंज से। उड़ीसा के पिछड़े आदिवासी अंचल से हैं। संबलपुर यूनिवर्सिटी से MBBS और PGI, चंडीगढ़ से MS, जनरल सर्जरी। किडनी ट्रांसप्लान्ट में देश का सबसे बड़ा नाम।

सुषमा स्वराज को किडनी उन्होंने ही लगाई है।

यह कैसा ऐतिहासिक संयोग है कि आजीवन आरक्षण का विरोध करने वाली सुषमा दीदी की किडनी डॉक्टर मिंज ने लगाई, जो आरक्षण न होता, तो शायद इस ऊँचाई पर न पहुँच पाते।

डॉक्टर मिंज की सारी पढ़ाई सरकारी संस्थानों में हुई। इससे सरकारी संस्थानों के महत्व को समझिए।

राष्ट्र बाबा साहेब का आभारी है कि उसे डॉक्टर मिंज जैसी प्रतिभा मिल रही है।

डॉक्टर मिंज इस बात का प्रमाण हैं कि आरक्षण से मेरिट प्रभावित नहीं होती।

आरक्षण से विविधता आती है। टैलेंट का दायरा बढता है।

आरक्षण राष्ट्र निर्माण का साधन है।

आरक्षण का विरोध करने वालों की देशभक्ति संदिग्ध है।

 sushma-swaraj-kidney-dr

वरिष्ठ संपादक दिलीप सी मण्डल की फेसबुक वाल से साभार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *