मुंबई, अमेरिका में उम्मीद से अधिक मजबूत तिमाही परिणाम आने से वैश्विक बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, एसबीआई, टाटा स्टील और विप्रो समेत 20 कंपनियों में हुई लिवाली की बदौलत शेयर बाजार ने आज फिर नया रिकॉर्ड कायम किया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 302.30 अंक की उड़ान भरकर पहली बार 67 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 67,097.44 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 83.90 अंक की तेजी लेकर 19,833.15 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.63 प्रतिशत की छलांग लगाकर 29,607.74 अंक और स्मॉलकैप 0.61 प्रतिशत की तेजी लेकर 34,036.41 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई में कुल 3537 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1998 में लिवाली जबकि 1413 में बिकवाली हुई वहीं 126 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 31 कंपनियां हरे जबकि शेष 19 लाल निशान पर रही।
बीएसई में 17 समूहों में तेजी रही। इस दौरान कमोडिटीज 0.41, ऊर्जा 0.55, एफएमसीजी 0.43, वित्तीय सेवाएं 0.60, हेल्थकेयर 0.51, इंडस्ट्रियल्स 0.83, दूरसंचार 1.05, यूटिलिटीज 1.22, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.66 और पावर समूह के शेयर 0.81 प्रतिशत मजबूत रहे।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 1.54, जर्मनी का डैक्स 0.28, जापान का निक्केई 1.24 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.03 प्रतिशत चढ़ गया जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में 0.33 प्रतिशत की गिरावट रही।