Breaking News

सैनी और मिश्रा ने झारखंड को 251 पर समेटा

गुवाहाटी, दिल्ली के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और लेफ्टआर्म स्पिनर विकास मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट लेकर झारखंड को रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप एच मैच के पहले दिन गुरूवार को पहली पारी में 251 रन पर समेट दिया। दिल्ली ने इसके जवाब में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट खोकर 28 रन बना लिए हैं।

अपने पिछले मैच की दोनों पारियों में शतक बनाने की दुर्लभ उपलब्धि हासिल करने वाले अंडर 19 विश्व चैंपियन टीम के कप्तान यश धुल इस बार पांच रन बनाकर आउट हो गए। स्टंप्स के समय ध्रुव शौरी 15 और हिम्मत सिंह छह रन बनाकर क्रीज पर थे। दिल्ली अभी पहली पारी में 223 रन से पीछे है।

इससे पहले झारखंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। झारखंड की टीम अपने कप्तान विराट सिंह 103 के शानदार शतक के बावजूद 251 रन पर सिमट गयी। विराट ने 171 गेंदों की पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया। सलामी बल्लेबाज नाज़िम सिद्दीक़ी ने 60 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 52 रन की तेज तर्रार पारी खेली। विराट आखिरी बल्लेबाज के रूप में 251 के स्कोर पर आउट हुए।

दिल्ली की तरफ से सैनी ने 37 रन पर तीन विकेट, मिश्रा ने 65 रन पर तीन विकेट, ललित यादव ने 46 रन पर दो विकेट और नीतीश राणा ने 41 रन पर दो विकेट लिए।