Breaking News

सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह पहुंचे तिहाड़ जेल,जानिए क्यों….

नयी दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को राजधानी के तिहाड़ जेल में बंद पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात की।

श्री चिदंबरम को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आईएनएक्स मीडिया मामले में गत 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था जिसके बाद अदालत ने पांच सितंबर को उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया था।

श्रीमती गांधी और श्री सिंह का तिहाड़ जाकर पूर्व वित्त मंत्री से मुलाकात करना यह दर्शाता है कि पार्टी उनके साथ पूरी तरह से खड़ी है। कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद तथा अहमद पटेल ने भी तिहाड़ जेल में श्री चिदंबरम से मुलाकात की थी।

उल्लेखनीय है कि गत पांच सितंबर से जेल में बंद 74 वर्षीय चिदंबरम को अदालत से पिछले तीन सप्ताह में कोई राहत नहीं मिली है।