सोने-चांदी के दामों में आई भारी गिरावट, जानें आज का रेट
September 30, 2019
नई दिल्ली, वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के कारण दिल्ली सरार्फा बाजार में सोमवार को सोना 200 रुपये उतरकर 39,020 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। चाँदी भी 525 रुपये लुढ़ककर 45,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 9.40 डॉलर टूटकर 1,487.20 डॉलर प्रति औंस रह गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 13.70 डॉलर लुढ़ककर 1,492.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच पिछले करीब सवा साल से जारी व्यापार तनाव में कमी के संकेतों से डॉलर मजबूत हुआ है। इससे सोने पर दबाव रहा। साथ ही निवेशकों का विश्वास भी पूँजी बाजार में बढ़ा है। इससे सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का आकर्षण कम हुआ है। अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.26 डॉलर टूटकर 17.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 200 रुपये की गिरावट के साथ 39,020 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतना ही गिरकर 38,850 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,300 रुपये पर टिकी रही।
चाँदी हाजिर 525 रुपये लुढ़ककर 45,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। चाँदी वायदा भी 568 रुपये टूटकर 44,949 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली के भाव गत दिवस के स्तर पर ही पड़े रहे।