Breaking News

सोहेल खान नहीं चाहते ट्यूबलाइट वितरकों को लौटाया जाए पैसा

 

मुंबई,  सलमान खान द्वारा अपनी फिल्म ट्यूबलाइट के बॉक्स ऑफिस पर असफल होने के बाद इससे जुड़े वितरकों के नुकसान के लिए पैसे लौटाने का मामला उलझता जा रहा है। अब खबर मिल रही है कि ट्यूबलाइट में काम करने वाले सलमान के भाई सोहेल खान इस पक्ष में नहीं हैं कि वितरकों को पैसे वापस किए जाए। सोहेल खान का तर्क है कि सलमान की फिल्मों से इन वितरकों ने करोड़ों की कमाई की है, तब हमने उनके मुनाफे में कोई हिस्सेदारी नहीं मांगी, तो अब एक फिल्म के नुकसान को लेकर उनकी हाय-तौबा का कोई आधार नहीं नजर आता।

सोहेल का तर्क है कि कोई जानबूझकर ऐसी फिल्म नहीं बनाता, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस न करे, लेकिन ये बिजनेस है और बिजनेस को हमेशा रिस्क माना जाता है। उनका कहना है कि जिनको फिल्म से नुकसान हुआ है, उनके साथ मेरी सहानुभूति जरूर है, लेकिन नुकसान की भरपाई चाहने वाले वितरकों को पहले इस बात का भी हिसाब किताब देना चाहिए कि इससे पहले सलमान की फिल्मों में उन्होंने कितनी कमाई की और कितना मुनाफा कमाया।

सोहेल ऐसे वितरकों को मौकापरस्त मानते हैं, जो एक फिल्म के नुकसान की भरपाई चाहते हैं। सलमान के पिता और वितरकों को पैसा लौटाने की योजना के प्रभारी सलीम खान पहले ही कह चुके हैं कि जुलाई अंत तक वितरकों को इंतजार करना होगा। सूत्र बता रहे हैं कि जब तक सिनेमाघरों में ट्यूबलाइट बनी रहेगी, तब तक वितरकों को इंतजार करना होगा। ये इंतजार अगस्त तक जा सकता है।