Breaking News

स्टीफन कांस्टेनटाइन ने सूची में चार नाम और शामिल किये

foot-balनई दिल्ली, भारतीय फुटबाल टीम के मुख्य कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन द्वारा घोषित 31 संभावित खिलाड़ियों की सूची में चार नये चेहरे नीशू कुमार, सुभाशीष बोस, जेरी लालरिनजुआला और मिलन सिंह को भी शामिल किया गया है। कांस्टेनटाइन ने 28 मार्च को यांगोन में म्यांमार के खिलाफ होने वाले एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर यूएई 2019 के अहम ग्रुप ए मैच से पहले भारत की सीनियर टीम के शिविर के लिये मुंबई को चुना है। कांस्टेनटाइन ने कहा कि उन्होंने अन्य स्थलों के बजाय मुंबई को इसलिये चुना क्योंकि मुंबई में मौसम के हालात यांगोन जैसे ही होंगे।

उन्होंने कहा, मुंबई में गर्मी और उमस होगी और हमें यांगोन में ही ऐसा ही अनुभव होगा जहां हम म्यांमार के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेंगे। खिलाड़ी एएफसी कप और हीरो आई लीग में क्लब की प्रतिबद्धता के अनुसार 12 मार्च के बाद मुंबई में इकट्ठा होना शुरू हो जायेंगे। कोच ने कहा, हमने खिलाड़ियों को हीरो आई लीग और हीरो इंडियन सुपर लीग दोनों में उनके लगातार प्रदर्शन के आधार पर चुना है। मैं दोहराना चाहूंगा कि जो भी भारत के लिये खेलना चाहता है, उसके लिये दरवाजे खुले हैं। लेकिन इसके लिये उसे ऐसा खेल दिखाने के लिये तैयार होना होगा, जिसकी हमें जरूरत है।

हमने पिछले कुछ महीनों में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए चयन किया है। भारत को 22 मार्च को फोम पेंह में कम्बोडिया से एक अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच खेलना है जो म्यांमार के खिलाफ अहम मुकाबले के लिये तैयारी का हिस्सा है। संभावित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है। गोलकीपर: सुब्रत पॉल, गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, टीपी रेहनीश। डिफेंडर: प्रीतम कोटल, नीशू कुमार, संदेश झिंगन, अर्णव मंडल, अनास एदाथोडिका, धनपाल गणेश, फुलगांको कोडरेजो, नारायण दास, सुभाशीष बोस, जेरी लालरिनजुआला। मिडफील्डर: जैकीचंद सिंह, सेतीयेसन सिंह, उदांता सिंह, यूजेनसन लिंगदोह, मिलन सिंह, प्रणय हलदर, मोहम्मद रफीक, राउलिन बोर्जेस, हलीचरण नारजारी, सीके विनीत, एंथोनी डीसूजा, आईसैक वनलालसावमा। फारवर्ड: जेजे लालकेफुलवा, सुमीत पास्सी, सुनील छेत्री, डेनियल लालहिमपुईया, रोबिन सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *