नई दिल्ली, बीते साल नवंबर महीने में स्मार्टफोन की बिक्री 30.5 फीसदी कम हुई है। स्मार्टफोन की माग में आई यह गिरावट देश के 50 प्रमुख शहरों में देखने को मिली है। दिवाली की छुट्टियों के बाद की अवधि में हालात और मुश्किल हो गए क्योंकि नोटबंदी के चलते कैश की किल्लत की बड़ी समस्या सामने आ खड़ी हुई थी। यह जानकारी रिसर्च फर्म आईडीएस इंडिया ने दी है। हालांकि फर्म को उम्मीद है साल 2017 के फरवरी महीने तक मांग तेज वापसी कर सकती है। आईडीसी की वरिष्ठ बाजार विश्लेषक उपासना जोशी ने बताया, नोटबंदी के फैसले ने हर स्तर पर स्मार्टफोन बाजार पर असर डाला है। इसमें ग्राहकों की मांग और डिस्ट्रीब्यूशन चैनल्स को होने वाली आपूर्ति भी शामिल है। गिरावट का यह स्तर लगभग सभी शहरों में देखा गया है। अक्टूबर के मुकाबले नवंबर महीने में यह गिरावट टियर-1 सिटीज में 31.7 फीसदी की और टियर 2,3 और 4 में 29.5 फीसदी की रही है। आईडीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के विक्रेताओं को सबसे ज्यादा नुकसान नोटबंदी की वजह से हुआ है, जिसकी वजह से नवंबर(2016) महीने में देश के 50 बड़े शहरों में चीन के मुकाबले 37.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली, चीन में यह स्तर 26.5 फीसदी का रहा और अगर वैश्विक विक्रेताओं की बात की जाए तो यह गिरावट 30.5 फीसदी की रही है।