स्मृति ईरानी की कार का एक्सीडेंट, एक की मृत्यू -दो घायल
News85WebMarch 6, 2016


घटना के बाद स्मृति ईरानी दिल्ली पहुंच गई हैं। स्मृति ने हादसे के बाद ट्विटर पर लिखा कि, “मुझे किसी तरह की चोट नहीं आई है, यमुना एक्सप्रेस वे पर मेरी कार और पुलिस की गाड़ी क्रैश हो गई। दो लोगों घायल हुए हैं, जिन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया है। उनकी सुरक्षा की कामना करती हूं।”
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस वे पर कई गाडियां एक-दूसरे से टकरा गईं । रमेश कुमार की बाइक फिसलकर होंडा सिटी कार (DL 3C BA 5315) को टकरा गई। होंडा सिटी कार के पीछे स्मृति ईरानी के काफिले की गाड़ियां चल रही थी, जो एक-दूसरे से टकरा गईं। घटना में एक बाइकर की मौत हो गई है और दो घायल हुए हैं।मृतक रमेश कुमार आगरा के कालिंदी विहार का रहने वाला है।हादसे में रमेश का बेटा और बेटी भी घायल हुए हैं।
Tags
slideNews85WebMarch 6, 2016