हड़ताली एम्बुलेंस चालकों से प्रशासन ने वाहनों की चाभियां ली

हमीरपुर, उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिला प्रशासन ने हड़ताल पर चल रहे एम्बुलेंस चालकों से वाहनों की चाभियां ले ली और सेवाओं को बहाल करने के लिये निजी स्कूल के वाहन चला रहे चालकों से संपर्क साधा।

मुख्य चिकित्साधिकारी(सीेएमओ) डा एके रावत ने बताया कि जिले में 108 व 102 नम्बर की सरकारी एम्बुलेंस सीएचसी व जिला अस्पताल में मरीजो को आपात सेवाए दे रही है। एम्बुलेंस चालक अपनी चार सूत्रीय मांगो को लेकर हड़ताल पर है। आज चालको के समझौता के मुताबिक नौ चालक एम्बुलेंस चलाने के लिये राजी हो गये थे। इस पर प्रशासन ने अन्य सभी एमुबुलेंस संचालन करने के लिये चालको पर दबाव बनाया मगर उन्होने साफ इंकार कर दिया इस पर एडीएम सीओ व सीएमओ सीएचसी सुमेरपुर पहुंच कर वहां खडे वाहन चालको से चाभिया ले ली।

चालको ने कहा है कि वे कल सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पास जाकर अपनी पीड़ा बतायेगे। इधर हडताल के चलते तीन दिन से मरीजो को बाहर इलाज कराने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे सरकार की छवि खराब हो रही है। इस मौके पर यूनियन के अध्यक्ष महेश कुमार ने कहा कि वह आन्दोलन समाप्त नही करेगे चालक रामरहीम, विजय सुदेश, अनुज, फूूलचंद्र,हरीओम,अजीत आदि कर्म चारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button