नई दिल्ली, भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह 12 फरवरी से शुरू हो रही अंतर-राज्यीय जोनल टी-20 लीग टूर्नामेंट में नॉर्थ जोन की टीम का नेतृत्व करेंगे। मुंबई में शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट की नॉर्थ जोन की 15 सदस्यीय टीम में गौतम गंभीर, शिखर धवन, युवराज सिंह और आशीष नेहरा भी शामिल हैं। इसके अलावा, मंदीप सिंह, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल और परवेज रसूल जैसे युवा खिलाड़ी भी शामिल हैं।
अंडर-19 क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान उन्मुक्त चंद दो मैचों के बाद टीम से जुड़ेंगे। नॉर्थ जोन संघ के चयनकर्ताओं ने चेयरमैन निखिल चोपड़ा की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में टीम का चयन किया। इस बैठक में अशेंद्र कौल , राजेश बावा , अशोक ठाकुर , वीजी. सीडीआर दीपक अहलुवालिया और सरनदीप सिंह शामिल रहे। इस टूर्नामेंट में 12 फरवरी को नॉर्थ जोन की टीम का पहला मैच साउथ जोन की टीम के खिलाफ मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।
नॉर्थ जोन टीम: हरभजन सिंह , शिखर धवन, गौतम गंभीर, युवराज सिंह, मंदीप सिंह, ऋषभ पंत, उन्मुक्त चंद, ए.आर. पचेरा, ऋषि धवन, मयंक डागर, युजवेंद्र चहल, परवेज रसूल, उमर नजीर, प्रदीप सांगवान, मोहित शर्मा, आशीष नेहरा। अन्य खिलाड़ी: शिवम चावला, शुभम खजूरिया, मनप्रीत गोनी, मंजूर दार, मनन शर्मा, मिलिंद कुमार।