मेलबर्न, सिडनी थंडर्स की तरफ से खेल रही भारतीय खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर पर होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ होबार्ट में महिला बिग बैश लीग के मैच के दौरान क्रिकेट आस्ट्रेलिया के आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। बिग बैश में खेल रही पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत की क्रिकेट आस्ट्रेलिया आचार संहिता के अनुच्छेद 2दृ1दृ2 के उल्लंघन के लिये रिपोर्ट की गयी।
यह लेवल एक का अपराध है। यह घटना थंडर की बल्लेबाजी के दौरान हरमनप्रीत के आउट होने के बाद हुई। आचार संहिता के की प्रक्रिया के अनुसार मैच रेफरी राय लोह ने अंपायर की लिखित रिपोर्ट पर विचार किया और उन्होंने इस खिलाड़ी को उसके व्यवहार के लिये फटकार लगायी। हरमनप्रीत ने यह सजा स्वीकार कर ली और इसलिए आगे सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।