दमिश्क, सीरिया के पूर्व में इराक के हवाई हमले और गोलाबारी में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के कम से कम 20 आतंकवादी मारे गये।
मानवाधिकार संगठन सीरियन आॅब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि इराकी लड़ाकू विमानों और सरकार समर्थित लड़ाकुआें ने यूफ्रात नदी के पूर्वी तट के पास आईएस के कब्जे वाले इलाकाें को निशाना बनाकर हमले किये जिनमें कम से कम 20 आतंकवादी मारे गये।
संगठन ने बताया कि हवाई हमले और गोलाबारी के अलावा जमीन पर आईएस आतंकवादियों और कुर्द नीत सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज ;एसडीएफद्ध के बीच लड़ाई भी हुई। संगठन ने बताया कि 10 सितंबर से पूर्व यूफ्रात क्षेत्र में एसडीएफ द्वारा शुरू किये गये अभियान के बाद से अब तक 1159 आतंकवादी मारे गये हैं। इस दौरान 626 एसडीएफ और 373 आम नागरिक भी मारे गये।