हसन सेलेहामिदजिक खेल निदेशक के पद पर नियुक्त

म्यूनिख, बायर्न म्यूनिख ने पूर्व मिडफील्डर हसन सेलेहामिदजिक को अपने नए खेल निदेशक के रूप में नियुक्त किया है। क्लब ने अपनी आधिकारिक, वेबसाइट पर जारी एक बयान में यह बात कही। लंबे समय से खाली रहे खेल निदेशक के पद पर आखिरकार क्लब ने हसन को नियुक्त करने की घोषणा कर दी।
हसन ने इस पद के लिए क्लब के साथ तीन साल का करार किया है, जिसके तहत वह 2020 तक इस पद पर बने रहेंगे। अनुबंध पर हस्ताक्षर होने के बाद ही वह इसका कार्यभार संभालेंगे। बायर्न के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्ल-हेंज रुमेनिगे ने कहा, हसन के साथ हमारे पास एक खेल निदेशक है, जो पहले से ही क्लब को जानते हैं। वह क्लब का काफी अहम हिस्सा रहे हैं और विश्वसनीय भी हैं। वह पांच भाषाओं में बात कर सकते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि वह इस जिम्मेदारी को वैसे ही निभाएंगे, जैसे उन्हें निभाना चाहिए।





