नई दिल्ली, विधानसभा चुनावों के बाद अब ईवीएम पर घमासान और ज्यादा तेज होने के आसार हैं. हाई कोर्ट के आदेश के बाद की विधानसभाओं की कुल हजारों ईवीएम मशीनों को सील किया जा चुका है. हारे हुये प्रत्याशी अब इस मामले में कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं.
बदल जाएंगे विधानसभा चुनावों के परिणाम, कोर्ट ने अपने कब्जे में ली ईवीएम, कार्रवाई शुरू
उत्तराखंड हाई कोर्ट के आदेश के बाद 7 विधानसभाओं की कुल 2446 ईवीएम मशीनों को सील किया जा चुका है.नैनीताल स्थित हाई कोर्ट ने मसूरी, राजपुर, रायपुर, रानीपुर, हरिद्वार ग्रामीण और प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम मशीनको सील करने का आदेश दिया था. इससे पहले कोर्ट ने कांग्रेस उम्मीदवार नवप्रभात की याचिका पर विकासनगर विधानसभा की सभी ईवीएम मशीनों को भी सील करने का आदेश दिया था.
अखिलेश ने खोला राज- पीएम मोदी के कान मे, मुलायम सिंह ने क्या कहा ? देखिये वीडियो
इन सभी सीटों पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों की याचिका पर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को यह आदेश दिए. अदालत का निर्णय अपने पक्ष में आने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक बार फिर अब ईवीएम के सहारे सूबे में अपनी सियासत चमकाने के लिए आवाज बुलंद कर दी है.कांग्रेस के कुछ और प्रत्याशी अब इस मामले में कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं.प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्य निर्वाचन अधिकारी से पहले ही सभी 70 सीटों की ईवीएम की सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर चुकी है.