चुनाव के दौरान सत्तारूढ भाजपा का खुलेआम विरोध और कांग्रेस का समर्थन करने वाले हार्दिक ने आज एक बार फिर माइक्रो ब्लांगिंग साइट ट्विटर पर लिखाकि मेरी बातों पर सिर्फ हंसी आएगी लेकिन विचार कोई नहीं करेगा। भगवान के द्वारा बनाए हमारे शरीर में छेड़छाड़ हो सकती है तो मानव के द्वारा बनाई गई इवीएम मशीन में क्यों छेड़छाड़ नहीं हो सकती !! एटीएम हेक हो सकते है तो इवीएम क्यूँ नहीं !
हार्दिक ने एक अन्य ट्विट संदेश में आरोप लगाया कि अल्पेश पटेल की सीट, मंत्री शंकर चौधरी की सीट, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की सीट और खास कर पटेल और आदिवासी इलाके की विधानसभा क्षेत्र में इवीएम सोर्स कोर्ड से हेकिंग करने का प्रयास हुआ हैं।
इससे पहले कल देर रात एक ट्विट में उन्होंने आरोप लगाया था कि अहमदाबाद की एक कंपनी के द्वारा 140 सॉफ्टवेर इंजिनियर के हाथों से 5000 इवीएम मशीन के सोर्स कोर्ड से हेकिंग करने की तैयारी की गयी हैं। उन्होंने इससे पहले यह भी आरोप लगाया था कि भाजपा इवीएम में गड़बड़ी कर गुजरात में जीत हासिल करेगी और जानबूझ कर हिमाचल में हारेगी ताकि किसी को संदेह न हो।