हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर ईवीएम की जगह बैलट पेपर से चुनाव कराए जाने की मांग की है। हार्दिक ने ट्वीट में लिखा है, ‘हम EVM मशीन का उपयोग क्यों करते हैं, ताकि मतगणना जल्दी हो जाए लेकिन चुनाव ख़त्म होने के बावजूद थी 5-7 दिन तक क्यों EVM हमें बंद कमरे में रखने पड़ते हैं। इससे अच्छा है की बैलट पेपर से मतदान कीजिए इसमें भी EVM जितना ही समय लगता है। हिमाचल प्रदेश का EVM एक महीने तक पड़ा रहा’।
कांग्रेस की तरफ से भी गुजरात विधानसभा चुनावों के दौरान ईवीएम को लेकर सवाल उठाए जा रहें हैं। ईवीएम को लेकर कांग्रेस आज सुप्रीम कोर्ट भी गई। यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने ईवीएम पर सवाल उठाए थे। मायावती ने भी बीजेपी से 2019 का लोकसभा चुनाव ईवीएम पर करवाने को कहा है।गुजरात चुनावों का मतदान खत्म हो चुका है। 18 दिसंबर को रिजल्ट आना है।