हार्दिक पटेल ने कहा आरक्षण पर कांग्रेस का फार्मूला हमें मंजूर, किया ये एेलान…
November 22, 2017
अहमदाबाद, पाटीदार अनामत आंदोलन समिति नेता हार्दिक पटेल ने आज अहमदाबाद में पत्रकारों से कहा कि उनके संगठन और कांग्रेस के बीच पाटीदार समाज को आरक्षण दिए जाने के फार्मूले पर सहमति बन गयी है.
हार्दिक पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सरकार बनी तो आरक्षण के लिए प्रस्ताव पास करवाएगी कांग्रेस. उन्होंने कहा कि मैंने जानकारों से बात की है और 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण संभव है.हार्दिक पटेलने कहा कि कांग्रेस को वो खुलकर समर्थन नहीं कर रहे हैं लेकिन वो बीजेपी के खिलाफ लड़ रहे हैं तो ये एक तरह से कांग्रेस का समर्थन है. पटेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें आश्वास्त किया है कि चुनाव में जीत के बाद पाटीदार समाज को उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा.
उन्होंने कहा कि पाटीदारों का वोट बांटने के लिए बीजेपी ने 200 करोड़ रुपये का फंड बनाया है. मैं किसी भी पार्टी से जुड़ने वाला नहीं हूं यह मै साफ कर देना चाहता हूं. पाटीदार अनामत आंदोलन समिति नेता ने कहा कि कांग्रेस अपने चुनाव घोषणापत्र में पाटीदारों को आरक्षण का लाभ देने की बात शामिल करेगी.
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा प्रमुख अमित शाह के गृह राज्य में भाजपा के लंबे शासन को खत्म करने के लिए जोर शोर से अभियान चलाया है। कांग्रेस पिछले कुछ समय से पटेल आंदोलन के नेता को लुभाने में लगी हुई थी।