Breaking News

हिमाचल भूकंप झटके,भूकंप की तीव्रता इतनी मापी गयी

शिमला, हिमाचल प्रदेश में गुरुवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.40 मापी गयी।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेद्र पाल ने कहा कि आज तड़के (तीन बजकर 48 मिनट पर) सिरमौर सहित कई अन्य क्षेत्रों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र सिरमौर से 98 किलोमीटर दूर संगड़ाह में जमीन सतह से पांच किलोमीटर गहराई पर स्थित था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर 3.40 मापी गई।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में इस वर्ष अभी तक भूकंप के दस झटके महसूस किए गए हैं। इससे पूर्व शिमला, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा और अन्य क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हिमाचल प्रदेश भूकंप को लेकर अति संवेदनशील क्षेत्र है और इसे जोन चार और पांच में रखा गया है। मौसम विज्ञान केन्द्र ने कहा कि भूकंप के लगातार हल्के झटके आने से बड़े भूकंप की संभावना कम हो जाती हैं। इससे फायदा ही होता है।

उन्होंने बताया कि भूकंप से किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।