Breaking News

हॉलीवुड महिलाओं को लेकर पूर्वाग्रह से ग्रस्त- रोज ब्रायर्ने

लॉस एंजेलिस, अभिनेत्री रोज ब्रायर्ने ने मुख्यधारा की अमेरिकी कॉमेडी फिल्मों की निंदा करते हुए उन पर महिलाओं को लेकर पूर्वाग्रह से ग्रस्त होने का आरोप लगाया। रोज ने कहा कि मुख्यधारा की कॉमेडी फिल्मों में महिला किरदार घिसे-पिटे ही होते हैं और केवल पुरुषों को ही यादगार किरदार दिए जाते हैं।

बायर्ने ने स्टैंडर्ड डॉट को डॉट यूके से कहा, मुझे लगता है कि मुख्यधारा की काफी अमेरिकी कॉमेडी फिल्मों में महिलाओं को नुक्ताचीनी करने वाली दिखाया जाता है। ये फिल्में कुछ हद तक पूर्वाग्रह से ग्रस्त होती हैं। बायर्ने ने साथ ही कहा कि हॉलीवुड फिल्म उद्योग में वर्तमान में मौलिक विषयों की कमी है। रोज ने कहा, वर्तमान में केवल रोबोट्स और कारों पर ही फिल्में बन रही हैं।