नई दिल्ली, सरकार जल्दी ही होटल और रेस्तरां से सेवा कर खत्म करने आदेश जारी कर सकती है। सूत्रों के अनुसार सेवा कर खत्म करने संबंधी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। सेवा कर को लेकर सरकार ने कहा था कि होटल और रेस्तरां जैसी जगहों पर बिना ग्राहकों से पूछे सेवा कर नहीं लिया जाएगा।
सरकार ने इससे पहले के आदेश में कहा था कि यह ग्राहक पर निर्भर रहेगा कि वह सेवा कर देना चाहता है या नहीं। इस आदेश के बाद भी करीब 30 से 40 फीसदी होटल और रेस्तरां ग्राहकों से जबर्दस्ती पांच से दस फीसदी सेवा कर वसूल रहे हैं। सरकार ऐसे होटल और रेस्तरांओं की सूची तैयार कर रही है, जहां ग्राहकों से जबरन सेवा कर वसूला जा रहा है।
सरकार की ओर से ऐसे होटल और रेस्तरां को नोटिस भी भेजा जाएगा। खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा था कि सेवा कर जैसी कोई चीज नहीं है। अगर रेस्तरां अब भी इसे वसूल रहे हैं, तो यह सरासर गलत है। संभव है कि सरकार सेवा कर को जल्द पूरी तरह से हटा दे।