Breaking News

होमगार्ड ने की पत्नी की गला दबाकर हत्या

बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर मुख्यालय पर तैनात एक होमगार्ड ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है। ससुराल में इस हत्या को अंजाम देकर होमगार्ड फरार है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि बुलंदशहर में होमगार्ड के पद पर तैनात प्रवेश ने माता पिता के पास रह रही अपनी पत्नी रेनू की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

रेनू का विवाह नौ साल पहले प्रवेश से हुआ था। रेनू के पिता खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मौजपुर स्थित ईट भट्टा पर मजदूरी का काम करते हैं। लगभग 15 दिन पहले दोनों के बीच कोई झगड़ा हुआ और रेनू अपने पिता के पास ईंट भट्टे पर ही रहने आ गयी।

शनिवार रात प्रवेश रेनू के पिता के घर पहुंचा और रेनू की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद प्रवेश मौके से फरार हो गया।
जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना किया और टीम ने ज़रूरी सबूत जुटाये । इस बीच शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस प्रवेश की तलाश में जुट गयी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com