Breaking News

िरलायंस जियो के फ्री डाटा ऑफर को, एयरटेल के बाद आइडिया ने भी दी चुनौती

jioनई दिल्ली,  रिलायंस जियो का प्रमोशनल ऑफर 90 दिनों से आगे बढ़ाने के लिए ट्राई द्वारा अनुमति दिये जाने के खिलाफ एयरटेल के बाद आइडिया ने भी टीडीसैट में याचिका दाखिल की है। रिलायंस जियो ने प्रमोशनल ऑफर पहले दिसंबर तक के लिए पेश किया था। बाद में इसे इस साल मार्च तक के लिए बढ़ा दिया। टेलीकॉम डिसप्यूट सेटलमेंट एंड अपीलेट टिब्यूनल (टीडीसैट) के समक्ष दायर याचिका में आइडिया ने रिलायंस जियो के ऑफर को रद्द करने की मांग की है। सूत्रों के अनुसार टीडीसैट ने इस याचिका पर सुनवाई एक फरवरी को भारती एयरटेल की याचिका के साथ करने का निश्चय किया है। ट्राई ने 20 अक्टूबर को कहा था कि जियो का ऑफर 90 दिन के लिए है इसलिए तीन सितंबर को लांच होने के बाद तीन दिसंबर तक वैध होगा।

सूत्रों के अनुसार आइडिया के अधिवक्ता ने 20 अक्टूबर के ट्राई के आदेश और तीन दिसंबर के बाद उसके द्वारा कोई कदम न उठाये जाने का उल्लेख किया। इस मामले में कार्रवाई करने में देरी के लिए ट्राई जवाब दाखिल करेगा। रिलायंस जियो को जवाब देने की अनुमति दी गई है। इस बीच ट्राई ने अटॉर्नी जनरल से रिलायंस जियो के ऑफर की अवधि बढ़ाये जाने पर विधिक राय मांगी है। ट्राई ने इस मामले में जियो द्वारा दिये गये जवाबों का भी अध्ययन किया है। रिलायंस जियो ने तीन दिसंबर को वेल्कम प्लान खत्म होने से पहले हैप्पी न्यू ईयर ऑफर पेश किया था। ट्राई ने इस पर जियो से जवाब मांगा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *