अंकित अरोड़ा ने इस बात का किया खुलासा……

मुंबई,  टीवी शो प्रेम या पहेली चंद्रकांता में शिवदत्त के रूप में नजर आ रहे अभिनेता अंकित अरोड़ा ने इस बात का खुलासा किया है कि गायक बनने के लिए वह 16 साल की उम्र में घर से भाग गए थे, लेकिन आखिरकार वह अभिनेता बने। अंकित ने अपने बयान में कहा, मैं 16 साल की उम्र में घर से भाग गया था और भूखे रहकर रातें गुजारीं।

अभिनय में बस संयोग से चला आया और उसके बाद फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा, मैं मानता हूं कि संगीत कुछ पलों के लिए पीछे छूट गया है। मेरे पास रियाज के लिए समय नहीं है। अभिनय की दुनिया में अंकित को काल्पनिक और पौराणिक शो करना पसंद है क्योंकि इसमें पुरुष कलाकारों को बेहतरीन अभिनय करने और अपना मजबूत पक्ष दिखाने का मौका मिलता है, जो आम शो में संभव नहीं है।

उन्होंने बताया कि प्रेम या पहेली चंद्रकांता में काम कर वह अभिनय के अलावा घुड़सवारी करना और तलवारबाजी करना भी सीख गए हैं और इससे उनकी हिंदी भाषा पर पकड़ भी मजबूत हुई है। प्रेम या पहेली चंद्रकांता का प्रसारण लाइफ ओके पर होता है और कृतिका कामरा मुख्य भूमिका में हैं।

Related Articles

Back to top button